Sunday, July 3, 2016

बनी हमारी रेल

शिव सैनिक सुरेश बुलाया
देश को गोया आस बँधाया
राधा माँगती नौ मन तेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

यात्री को ग्राहक बतलाया
रेल यात्री का मन हर्षाया
ग्राहक छोड़ रहे अब तेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

दीनदयालु डिब्बा जोड़ा
उँट के मुँह में जीरा छोड़ा
ट्रेन में होती ठेलममठेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

बुलेट ट्रेन का जाप सुनाया
टैल्गो का टेस्टिंग करवाया
गतिमान चली है रेल
तुम्हारी जय जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

सुविधा ट्रेन क्या खूब चलाया
सीट दिया कंगाल बनाया
ढ़न ढ़न चलती ये रेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

डायनेमिक फेयर जब लागा
एयरपोर्ट स्टेशन भागा
पर उड़ती नहीं है रेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

आइआरसीटीसी ठीक कराया
दल्लों ने भी सॉफ्टेयर लगाया
कर रहे टिकट होलसेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

नयी ट्रेन तुम नहीं चलाते
नये नये फार्मूले लाते
टाइमटेबल पहले सी फेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

रद्दीकरण प्रभार बढ़ाया
रद्द किया तो रद्दी पाया
थूक से सतुआ साने रेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

मोदी का स्वच्छ भारत  आया
बायो टॉयलेट खूब बनाया
अब उसी में रहे उड़ेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

ट्विट से यात्री ने फरमाया
दूथपिल्ली डायपर पहुँचाया
छछुन्दर के सर तेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

टीटी बाबू महल बनाए
रेल के हिस्से घाटा आए
कब होगा बंद ये खेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

रेल भवन में तूती बोले
पर छोटे बाबू  ना डोले
कसो न इनकी नकेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

मंत्री जी की मेहनत देखो
राज्यमंत्री की फितरत देखो
रजनीगंधा तुलसी मेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

रेल रोग है बहुत पुराना
मंत्री जी ना करें बहाना
दिला दो रेल को बेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

रेल के अच्छे दिन आ जाएं
हम विथना से यह गोहराएं
प्रभु जी ना हों फेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

Sunday, March 20, 2016

सखी, वे इस होली आ जाते


 

सखी, वे इस होली आ जाते

बिना सूचना आ जाते, हम कदमों में बिछ जाते

जब से उनसे नेह है लागा

रहा न मेरा भाग्य अभागा

परिणय का ऐसा चटख है धागा

हम मन ही मन इतराते

सखी, वे इस होली आ जाते

धघक रही है विरह की ज्वाला

दूर देश वे पी रहे हाला

सौतन से पड़ जाए न पाला

हम सोचकर ही डर जाते

सखी, वे इस होली आ जाते

फोन पर शाम को प्यार की बातें

फिर करवट में बीतती रातें

चूड़ी गिन गिन हम थक जाते

व्हाट्स-एप मेसेज नहीं सुहाते

सखी, वे इस होली आ जाते

माना है जरुरी उनका जाना

होली में तो बनता है आना

चाहती हूँ उनको भी बताना

भले छठ पूजा नहीं आते

सखी, वे इस होली आ जाते

द्वार के जो सीकर बज जाते

भागकर हम दहलीज पर जाते

सामने जब हम उनको पाते

थोड़े हम शर्माते और बहुत सकुचाते

सखी, वे इस होली आ जाते

आज नहीं तो कल आएंगे

राग अनुराग अनुपम लाएंगे

विरहिणी के दिल हर्षाएंगे

पर फागुन बीतेगी तड़पाते

सखी, वे इस होली आ जाते

Monday, February 1, 2016

हमारे लोकतंत्र का सर्वर ही डाउन है

वर्षों से मूर्खों के सिर धरा क्राउन1 है
हीरो हमारा बन जाता एक क्लाउन2 है
नेता विशेषण, नहीं अब नाउन3 है
हमारे लोकतंत्र का सर्वर ही डाउन4 है

पहले दूसरे स्तम्भों में ब्रेकडाउन5 है
तीसरा स्तम्भ रह रहकर करता फ्राउन6 है
चौथे स्तम्भ पर छद्मी सेकुलर गाउन7 है
हमारे लोकतंत्र का सर्वर ही डाउन8 है

गाँव हैं बदरंग बदहाल टाउन9 है
वोटर का रंग हो रहा ग्रे-ब्राउन10 है
खरीदते हैं रेहु मिलता सड़ा प्राउन11 है
हमारे लोकतंत्र का सर्वर ही डाउन12 है

वादों का जिनके पास गोडाउन13 है
लुटियन में बैठे वो ले रहे याउन14 हैं
चुनावों में फिर होना अप-डाउन15 है
हमारे लोकतंत्र का सर्वर ही डाउन16 है

चुप रहें कैसे जब हो रहा सब ड्राउन17 है
सहकर अब नहीं होना काम-डाउन18 है
कभी तो कहेंगे आया नया डाउन19 है
हमारे लोकतंत्र का सर्वर ही डाउन20 है


1-     क्राउन – Crown
2-     क्लाउन- Clown
3-     नाउन – Noun
4-     डाउन – Down
5-     ब्रेक-डाउन – Breakdown
6-     फ्राउन – Frown
7-     गाउन – Gown
8-     डाउन – Down
9-     टाउन – Town
10-  ग्रे-ब्राउन – Grey-Brown
11-  प्राउन – Prawn
12-  डाउन – Down
13-  गोडाउन – Godown
14-  याउन – Yawn
15-  अप-डाउन – Up-down
16-  डाउन – Down
17-  ड्राउन – Drown
18-  काम-डाउन – Calm down
19-  डाउन – Dawn
20-  डाउन - Down