Sunday, July 3, 2016

बनी हमारी रेल

शिव सैनिक सुरेश बुलाया
देश को गोया आस बँधाया
राधा माँगती नौ मन तेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

यात्री को ग्राहक बतलाया
रेल यात्री का मन हर्षाया
ग्राहक छोड़ रहे अब तेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

दीनदयालु डिब्बा जोड़ा
उँट के मुँह में जीरा छोड़ा
ट्रेन में होती ठेलममठेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

बुलेट ट्रेन का जाप सुनाया
टैल्गो का टेस्टिंग करवाया
गतिमान चली है रेल
तुम्हारी जय जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

सुविधा ट्रेन क्या खूब चलाया
सीट दिया कंगाल बनाया
ढ़न ढ़न चलती ये रेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

डायनेमिक फेयर जब लागा
एयरपोर्ट स्टेशन भागा
पर उड़ती नहीं है रेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

आइआरसीटीसी ठीक कराया
दल्लों ने भी सॉफ्टेयर लगाया
कर रहे टिकट होलसेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

नयी ट्रेन तुम नहीं चलाते
नये नये फार्मूले लाते
टाइमटेबल पहले सी फेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

रद्दीकरण प्रभार बढ़ाया
रद्द किया तो रद्दी पाया
थूक से सतुआ साने रेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

मोदी का स्वच्छ भारत  आया
बायो टॉयलेट खूब बनाया
अब उसी में रहे उड़ेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

ट्विट से यात्री ने फरमाया
दूथपिल्ली डायपर पहुँचाया
छछुन्दर के सर तेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

टीटी बाबू महल बनाए
रेल के हिस्से घाटा आए
कब होगा बंद ये खेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

रेल भवन में तूती बोले
पर छोटे बाबू  ना डोले
कसो न इनकी नकेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

मंत्री जी की मेहनत देखो
राज्यमंत्री की फितरत देखो
रजनीगंधा तुलसी मेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

रेल रोग है बहुत पुराना
मंत्री जी ना करें बहाना
दिला दो रेल को बेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो

रेल के अच्छे दिन आ जाएं
हम विथना से यह गोहराएं
प्रभु जी ना हों फेल
तुम्हारी जय हो जय हो
बनी हमारी रेल
तुम्हारी जय हो जय हो